Vyapam

Shikshak Patrata Pariksha

  • सामान्य ज्ञान-इस ज्ञान के अन्तर्गत मध्यप्रदेश का इतिहास, भूगोल, आर्थिक मुद्दे, जनजातिक ज्ञान व राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय, विविध एवं OEोलकूद से सम्बन्धित मुद्दे सम्मिलित होते हैं।
  • बाल विकास एवं पर्यावरण-मनोविज्ञान से सम्बन्धित ज्ञान होता है। जैसे- बाल विकास, वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, अधिगमन, व्यक्तिगत विभिन्नताआें, शिक्षण अधिगमन का सम्मलित रूप होता है। परिवार, OEोलकूद, जीवमण्डल, पर्यावरण एवं परिस्थितिक तंत्र का संकलन होता है।
  • सामान्य हिन्दी एवं संस्कृत-हिन्दी एवं संस्कृत के विभाग के अन्तर्गत निम्न बिन्दु शामिल होते हैं। जैसे- अपठित बोध, व्याकरण, शुद्ध एवं अशुद्ध शब्द, मुहावरे एवं लोकोक्तिआें का सम्मिलित रूप होता है।
  • सामान्य गणित एवं तार्किक योग्यताएं-सामान्य गणित एवं तार्किक योग्यताआें का संकलन होता है, जैसे- संOEया पद्धति, औसत, प्रतिशतता, लाभ एवं हानि, क्षेत्रफल, आयतन, असमानता, तार्किक असमानता इत्यादि।